Monday, May 19, 2025

पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को सपा दिखाएगी बाहर का रास्ता’- अखिलेश यादव

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 23 जुलाई को पेश किया। वहीं दूसरी तरफ संसद के बाद इंडिया गठबंधन का जोर- शोर से प्रदर्शन किया गया। इसमें लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं। वही समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले और धोखा देने वाले नेताओं के लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का सख्त बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वालों की वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा अगर कोई उन्हें (बागियों) वापस पार्टी में शामिल कराने के लिए उनके पास आया तो वो उसे भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। सपा अध्यक्ष के इन तेवरों के बाद साफ है कि वो बागियों को कतई बख्शने के मूड में नहीं है।

इसी साल फरवरी के महीने में यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान 7-8 सपा विधायकों ने अखिलेश यादव को धोखाकर देकर बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट किया था। यही नहीं कई नेता लोकसभा चुनाव में भी सपा के खिलाफ जाकर बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए थे। ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे ने तो बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली हैं। जिसके बाद से ही अखिलेश यादव इन नेताओं से नाराज है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय