Saturday, January 4, 2025

नल कनेक्शन देने में यूपी ने देशभर में तीसरा स्थान किया प्राप्त, 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक कनेक्शन

लखनऊ। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा है कि नल कनेक्शन देने के मामले में उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक तत्परता दिखाई है, जिसका नतीजा है कि सर्वाधिक नल कनेक्शन देने में देशभर में तीसरा स्थान पर प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश ने गुरुवार तक 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाया गया है। देश में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में बिहार और महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से पांच करोड़ से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलने लगा है। प्राप्त आंकड़ों में उत्तर प्रदेश ने गुरुवार तक 97,11,717 से अधिक परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंच गया है। योजना से 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं, जबकि राजस्थान में 39,33,140 टैप कनेक्शन दिये गये हैं।

स्वतंत्रदेव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से उत्तर प्रदेश के 36.59 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का सपना पूरा हो चुका है। जबकि राजस्थान में 36.47 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा है। यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। वहीं राजस्थान में यह आंकड़ा 5 हजार से अधिक है।

सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाले 10 राज्य
बिहार 1,59,10,093
महाराष्ट्र 1,09,98,678
उत्तर प्रदेश 97,11,717
गुजरात 91,18,449
तमिलनाडु 79,62,581
कर्नाटक 67,60,912
आंध्र प्रदेश 66,43,799
वेस्ट बंगाल 58,97,176
मध्य प्रदेश 57,59,876
तेलंगाना 53,98,219

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!