गाजियाबाद। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य से जमीन बेचने के नाम पर 15 लाख हड़प लिए हैं। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जीपी शर्मा ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जीपी शर्मा ने बताया कि उनके रिश्तेदार सुभाष शर्मा व उनका बेटा कमल भारद्वाज गांव कल्लूपुरा थाना रबूपुरा ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। आरोप है कि दोनों पिता पुत्र ने उन्हें जमीन में से एक प्लॉट बेचने का वादा किया। प्लॉट के नाम पर उनसे आठ लाख रुपये ले लिए। पीड़ित ने प्लॉट में सबमर्सिबल लगवाया और चहारदीवारी भी कराई गई।
मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह
इसके बाद सड़क किनारे प्लॉट जमीन महंगी होने की बात कहकर उनके बेटे वेदांत शर्मा से सात लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि आरोपियों ने प्लॉट किसी अन्य को बेच दिया। जमीन के नाम पर दिए गए रुपये मांगने पर आरोपियों ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी सुभाष शर्मा और उनके बेटे कमल भारद्वाज के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी एसीपी कविनगर अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।