नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा 15,000 रुपए का इनामी वांछित अभियुक्त तरसेम सिंह पुत्र स्व0 गुरदीप सिंह मूल निवासी ग्राम बलखेडा थाना नानकमाता जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड हाल निवासी फ्लैट नं0 5 सृष्टि अपार्टमेंट, गांगुली बागन दक्षिण कलकत्ता को कैलाश हॉस्पिटल के पास सेक्टर 71 से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से 1 लेपटॉप, 2 मोबाइल फोन व विदेशी करेंसी बरामद हुई है। पुलिस ने जानकारी दी है की अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर सीधे-साधे लोगों को बहकावे में लेकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम एवं फर्जी वीजा तैयार कर ठगी करके पैसा वसूल करने का कार्य करते थे। अभियुक्त के अन्य साथी पूर्व में ही जेल भेजे जा चुके हैं।
अभियुक्त भेष बदलकर अलग-अलग स्थानों पर अपराध करता था। कोलकाता, पश्चिम बंगाल, पंजाब, उधम सिंह नगर, दिल्ली, नोएडा सभी स्थानों पर रहकर लोगों को विदेश भेजकर नौकरी लगवाने के नाम से पासपोर्ट लेकर नकली वीजा बनवाने का काम पकड़ा गया अभियुक्त करता था और ये सभी मामले में मास्टरमाइंड भी था।