गाजियाबाद। साहिबाबाद के मोहन नगर स्थित न्यू करहेड़ा कॉलोनी निवासी पूर्व वायु सैनिक पीएस तोमर की पत्नी ऊषा तोमर ने करहेड़ा निवासी देवेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। देवेंद्र पर करहेड़ा स्थित प्लाट का सौदा कर उनसे 16.75 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद रजिस्ट्री करने और रकम वापस करने से इन्कार कर दिया।
मुज़फ्फरनगर के तिसंग गांव के प्रधानपति पर जानलेवा हमला, चलाई गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
ऊषा तोमर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देवेंद्र सिंह ने उनसे करहेड़ा स्थित प्लॉट का सौदा किया था। बयाने के तौर पर चार लाख रुपये लिए। इसके बाद अलग-अलग समय पर कुल 16.75 लाख रुपये का भुगतान करा लिया। यह पूरा भुगतान कोरोना काल से पहले ही करा लिया।
मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी
इसके बाद आरोपी ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। आरोप है कि अब देवेंद्र न तो रकम वापस कर रहा है और न ही रजिस्ट्री कर रहे हैं। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।