गाजियाबाद। गाजियाबाद में सड़क हादसे में दो बाइकों की टक्कर में एक बुजुर्ग सहित युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी है।
मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी
मसूरी क्षेत्रांतर्गत रविवार दोपहर 11:45 बजे डासना-कुशलिया मार्ग पर कल्लूगढ़ी ईदगाह के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी।
संभल हिंसा में लंबी दाढ़ी वाले आरोपित की तलाश, पहचान के लिए दूसरे जिले में खोजबीन जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्रांतर्गत रविवार को डासना से कुशलिया मार्ग पर कल्लूगढ़ी ईदगाह के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे में कुशलिया निवासी बुजुर्ग व युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।