लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के दौरान टोल टैक्स माफ किए जाने की खबरों पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्पष्ट बयान जारी किया है। NHAI ने कहा है कि ऐसी कोई योजना या प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी कि हाल ही में मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्स माफ किया जाएगा, लेकिन NHAI ने इस खबर को गलत करार दिया है।
आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित
योगी सरकार ने प्रयागराज की ओर जाने वाले 7 टोल प्लाजा को मुफ्त करने की घोषणा की है और NHAI इस पर काम शुरू कर चुका है। लेकिन NHAI ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि इस दिशा में कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया गया है।