Saturday, January 18, 2025

न ओपनिंग, न मिडिल ऑर्डर, गाबा में भी फ्लॉप रहे रोहित शर्मा

 

नई दिल्ली। गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर से लड़खड़ा गया। टॉप ऑर्डर ने उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 100 रन से पहले ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित

 

कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शुरुआत में लय में दिखे और कुछ शानदार शॉट लगाए। लेकिन जल्द ही एडिलेड टेस्ट जैसी ही गलती दोहराते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज की एक शॉर्ट पिच गेंद पर कट शॉट खेलने के प्रयास में वह बैकफुट पर कैच थमा बैठे।

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

रोहित के इस तरह आउट होने के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस ने उनके शॉट चयन और तकनीकी खामियों पर सवाल उठाए हैं। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी अस्थिरता और जिम्मेदारी निभाने में असफलता पर चर्चा हो रही है। कई दिग्गजों का मानना है कि बतौर कप्तान रोहित को दबाव झेलते हुए अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाना होगा।

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

गाबा की तेज पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का स्कोर संघर्षपूर्ण रहा। अब भारत को मैच बचाने के लिए मध्यक्रम और निचले क्रम पर निर्भर रहना होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!