गाजियाबाद। महिला थाने में तैनात सिपाही अनुज कुमारी से कमेटी के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। महिला सिपाही की शिकायत पर कविनगर थाना पुलिस ने कृष्णा गार्डन निवासी पूरणचंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अनुज कुमारी ने बताया कि 2015 में उनको एनडीआरएफ रोड निवासी पूरणचंद नाम का व्यक्ति मिला।
उसका पुलिस लाइन में आना जाना था। उसने दावा किया वह कमेटी डालने का काम करता है। शुरूआत में उन्होंने दो लाख की कमेटी डाली तो पूरणचंद ने कहा कि यह कम राशि है। इस पर उन्होंने पहले चार लाख और फिर छह लाख की कमेटी डाली। समय पूरा होने के बाद जब उन्होंने अपनी राशि मांगी तो उसने नहीं लौटाया।
साथ ही रुपये वापस मांगने पर नौकरी से हटवाने की धमकी दी। अनुज ने बताया कि उनके अलावा आरोपी 40-50 अन्य लोगों से भी कमेटी के नाम पर मोटी धनराशि वसूल चुका है। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।