Tuesday, December 24, 2024

अग्निवीर के फार्म पर भी लगा दिया 18 प्रतिशत जीएसटी, युवाओं के सपने छीन रही सरकार : प्रियंका

नयी दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगार बच्चों से नौकरी पाने के लिए फार्म भरने के बदले जीएसटी वसूलने के सरकार के कदम को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह बेरोजगार युवाओं के जख्म पर नमक छिड़कने वाला काम है।

मुजफ्फरनगर के लद्दावाला शिव मंदिर में पूजा, मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार नौकरी पाने के लिए परीक्षा फार्म भरते हैं लेकिन मोदी सरकार इन बच्चों से जीएसटी वसूल रही है। यहां तक कि अग्निवीर में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले फार्म पर भी जीएसटी लगाया जा रहा है और यह बेरोजगार युवाओं के घावों पर नमक छिड़कने वाली स्थिति है।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल

श्रीमती वाड्रा ने कहा “भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है। फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं।”

मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा “माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय