नोएडा। थाना सेक्टर-49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 लोगों ने बालू के खनन के व्यापार में मोटा मुनाफा दिलवाने का झांसा देकर उनसे 19 लाख रुपए ठग लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर -49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 45 में रहने वाले कृष्ण कुमार त्यागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गजेंद्र सिंह चंदेल राघवेंद्र तथा श्रीमती नीरज सिंह ने उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने कहा कि उनका बालू खनन का कारोबार है।
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उन्हें प्रलोभन दिया कि इस कारोबार में पैसा लगाने से उन्हें मोटा मुनाफा हो सकता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने उन्हें बालू खनन का फर्जी दस्तावेज दिखाया तथा 19 लाख रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि अब ये लोग पैसे वापस नहीं कर रहे हैं। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।