Tuesday, October 15, 2024

चाचा के साथ नहाने गए 2 भाइयों की नदी में डूबने से हुई मौत

मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को चाचा के साथ नदी पर नहाने गए दो भाई पानी में डूब गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया। काफी देर बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए।

बताया जाता है कि उदय सिंह पुत्र लालाराम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी शक्कर कारखाना के सामने बुधवार की सुबह 10.30 बजे बड़ेगांव के घाट खेरे वाली माता के पीछे क्वारी नदी पर श्रृाद्ध पक्ष के डाभ सिराने गया था। उसके साथ साथ भतीजे राहुल कुशवाह, गोलू उर्फ रोहित कुशवाह व पड़ौस में रहने वाले कान्हा कुशवाह, आशीष कुशवाह, सूरज कुशवाह भी गये थे। ये सभी लोग क्वारी नदी में डाभ सिराकर नहाने लगे। नहाते समय राहुल कुशवाह पुत्र मेघसिंह कुशवाह उम्र 18 साल व गोलू उर्फ रोहित कुशवाह पुत्र मेघ सिंह कुशवाह उम्र 15 साल गहरे पानी में डूब गये।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दोनों बालकों के पानी में डूबने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें काफी तलाशा। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कैलारस सुनील खेमरिया, उप निरीक्षक राममंत्र गुप्ता सहित अन्य पुलिस स्टाफ एवं परिवार के लोग लोग पहुंचे। थाना प्रभारी सुनील खमरिया ने डूबे हुए व्यक्ति को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया, लेकिन सफलता न मिलने पर सबलगढ़ से स्थानीय गोताखोरों को बुलवाया गया। तब राहुल कुशवाह, गोलू उर्फ रोहित कुशवाह के शवों को क्वारी नदी के पानी से बाहर निकाला गया। उधर थाना प्रभारी सुनील खेमरिया द्वारा सबलगढ़ से आए गोताखोर रतनलाल बाथम, दोजी बाथम, विक्की बाथम, बनवारी बाथम, राकेश बाथम, मुरारी बाथम, राजू बाथम को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय