समारोह में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रोहित राजपूत एवं अपर जिला सूचना अधिकारी दीपक कुमार ने सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भागवत गीता, छाता, अटैची एवं साल भेंट कर सम्मानित किया। अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वस्थ, सक्रिय और आनंदपूर्ण जीवन की शुभकामनाएं दीं।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
हवा सिंह का कुल सेवा कार्यकाल लगभग 22 वर्षों का रहा, जिसमें उन्होंने विभिन्न गैर-जनपदों में भी अपनी सेवाएं दीं। विदाई समारोह में पूर्व जिला सूचना कार्यालय के सिनेमा ऑपरेटर/प्रचार सहायक किशोरी लाल, वाहन चालक देवी सिंह, अनुसेवक बिरेन्द्र, कंप्यूटर ऑपरेटर अनु सहित एआरटीओ कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं श्री हवा सिंह के परिजन उपस्थित रहे।