Sunday, May 18, 2025

नोएडा में कार सवार तीन बदमाशों ने पुलिस टीम पर चलाई गोली, एक घायल 

नोएडा। नोएडा में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में की जा रही चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर गोली चलकर भाग रहा एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

मुज़फ्फरनगर में सभासदों का प्रयास रंग लाया, पालिका प्रशासन ने किया बंदर पकडऩे का अभियान शुरू

नोएडा में देर रात को हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि देर रात को थाना सेक्टर-49 पुलिस टीम सेक्टर -76 मैट्रो स्टेशन के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आती एक एसेन्ट कार को रूकने का पुलिस द्वारा इशारा किया गया,  तो वह नहीं रूके और तेजी से कार को भगाने लगे। पुलिस ने कार का पीछा कर घेराबंदी की तो कार में सवार लोग कार से उतर कर पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन ने अफसरों के कसे पेंच, सफाई, जलापूर्ति और पथ प्रकाश पर जोर, सभासदों ने उठाया सफाईकर्मियों का मुद्दा

एडीसीपी नोएडा ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सोनू पुत्र कैलाशचन्द निवासी दरीरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड़ उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुई है, तथा अन्य 2 अभियुक्तों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान पवन कुमार पुत्र स्व. सुन्दर निवासी दहरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड़ उम्र करीब 31 वर्ष व रघुवंश पुत्र बबली सिंह निवासी अछरोंडा थाना परतापुर जिला मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुई है।

मुज़फ्फरनगर में बैंक कर्मियों ने ग्राहक से की अभद्रता, भाकियू ने दिया धरना, दो कर्मचारियों का होगा तबादला

उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से एक एसेन्ट कार, तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं।  घायल विजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी और बरामदगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय