Sunday, September 29, 2024

मुज़फ्फरनगर में नकली नोटों के साथ पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित दो गिरफ्तार, 77,500 रुपए के नोट बरामद

मुजफ्फरनगर। एसओजी मुजफ्फरनगर व एटीएस सहारनपुर की संयुक्त टीम ने नकली भारतीय नोटों को बाजार में खपाने वाले दो शातिर गिरफ्तार किये हैं, जिनसे 77500 रूपये की नकली भारतीय करेंसी, दो मोबाईल फोन, तीन एटीएम कार्ड, एक मोटरसाईकिल व अन्य कागजात मिले हैं। उक्त दोनों बदमाशों के दो साथी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। एसओजी व एटीएस टीम द्वारा पूर्व नेशनल खिलाड़ी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बताया गया कि सभी नोट पांच सौ रुपये के हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि नुमाइश कैंप निवासी पूर्व नेशनल खिलाड़ी फुलेंद्र उर्फ कोच को उसके साथी सहारनपुर के गांव नवादा निवासी सद्दाम के साथ 77, 500 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि एटीएस सहारनपुर और एसओजी की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी पुल से दोनों को गिरफ्तार किया है। सभी नोट 500 रुपये के हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में दो आरोपी अभी इस मामले में फरार हैं। एसओजी प्रभारी सुभाष अत्री व एटीएस के प्रभारी अंकित कुमार को यह सफलता मिली है।

 

 

 

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय