मेरठ। दुबई में छिपे लविश चौधरी की क्यूएफएक्स कंपनी में सरधना क्षेत्र के 500 लोगों ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए हैं। कंपनी पर ईडी के छापे के बाद निवेशक परेशान हैं। सरधना के नवाबगढ़ी से ही लोगों ने करीब चार करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। जबकि पूरे सरधना कस्बे से करीब 10 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। ऐसे ही सरूरपुर क्षेत्र की बात करें तो कस्बा खिवाई से डेढ़ करोड़, कस्बा हर्रा से करीब दो करोड़ व ग्रामीण से क्षेत्र से करीब डेढ़ करोड़ निवेश किए हैं। फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़ी क्यूएफएक्स कंपनी में निवेश के नाम पर क्षेत्र में करीब 20 करोड़ की ठगी की गई है।
विगत दिनों ईडी ने शामली समेत विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान ईडी ने विभिन्न नाम से चलाई जा रहीं कंपनियों के 30 बैंक खातों में 170 करोड़ की रकम फ्रीज करा दी। कंपनी के एजेंट को टीम लीडर बताया जाता है। जो अपने अंडर में कई लोगों का निवेश कराता है। निवेश का कुछ हिस्सा उसे बोनस के रूप में मिलता है। रकम कई गुना करने के नाम पर क्यूएफएक्स कंपनी लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करती है।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
पीड़ितों के अनुसार क्यूएफएक्स कंपनी में निवेश के लिए लुभाने वाली स्कीम निकालती थी। कंपनी के द्वारा दुबई, थाईलैंड, बैंकॉक जैसे देशों में टूर कराया जाता है। नगर में से कुछ दिन पहले निवेशकों को दुबई का टूर कराया गया था। साथ ही एजेंटों को कमीशन व स्कीम देकर लोगों की पूंजी निवेश कराई जाती थी। मुजफ्फरनगर के मूल निवासी दुबई में बैठे लविश चौधरी की क्यूएफएक्स कंपनी में निवेशकों को संतुष्ट करने के लिए नए तरीके अपनाते थे। निवेशकों को बाकायदा स्टांप पेपर पर लिखकर दावा किया गया था। जबकि कुछ निवेशकों की बड़ी रिटर्न दिखाकर जाल में फंसाया जाता है।