मेरठ। मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का 58 वां स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक रहे।
दीक्षांत समारोह में 207 स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को उपाधि (154 एमबीबीएस और 53 एमडी- एमएस व डिप्लोमा) एवं 40 स्वर्ण पदक दिए गए। इनके अलावा 49 विशिष्ट योग्यता, 31 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, ऑनर्स सर्टिफिकेट और तीन चल वैजयंती दी गई।
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि प्रधानाचार्य गोल्ड मेडल फॉर स्टूडेंट ऑफ द ईयर दिया गया। मोस्ट पॉपुलर स्टूडेंट अवार्ड की चल वैजयंती भी दी गई। 75 अंक प्रतिशत अंक के साथ 49 छात्र-छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त की है, वे पुरस्कृत किए गए।
मेडिकल कॉलेज से अब तक सात हजार से ज्यादा विद्यार्थी एमबीबीएस की डिग्री ले चुके हैं। तीन हजार से अधिक ने स्नातकोत्तर और 27 ने ज्यादा ने डीएम एंडोक्राइनोलॉजी की डिग्रियां भी ली हैं। कई डॉक्टर विदेशों में भी यहां का नाम रोशन कर रहे हैं।
यह प्रदेश का एकमात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज है, जहां डीएम एंडोक्राइनोलॉजी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। 1963 को यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था।