हापुड। भाजपा के प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। जिसमें 25 जनवरी को बुलंदशहर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक मैं निर्णय लिया गया कि जिले से 225 बसों में सवार होकर कार्यकर्ता और जिलेवासी रवाना होंगे।
बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर व रैली के प्रभारी पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष हरेंद्र जाटव ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को बुलंदशहर जिले में एक ऐतिहासिक जनसभा होने जा रही है। जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। जिसमें हापुड़ जिले से करीब 225 बसें जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि रैली को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्षों और जिला पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंप दी गई है और एक विशाल जन समूह इस रैली में हापुड़ की ओर से रहने वाला है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, चौधरी योगेंद्र, सुभाष प्रधान, राजीव सिरोही, डॉक्टर शिवकुमार, डॉ नीलम सिंह, पिंकी त्यागी, डा पायल गुप्ता, सुमित पर्चा, अंकुर त्यागी, जिनेंद्र चौधरी, दीपक भाटी, शैलेंद्र राणावत, सुनील वर्मा, मनोज गौतम, राजेश शर्मा, जय भगवान शर्मा, अमित सिवाल, राहुल उपाध्याय, अर्जुन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।