मेरठ। मेरठ मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों ने शाम को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। इसके पहले दिन भर जूनियर डॉक्टर मेडिकल कॉलेज परिसर में मरीजों के साथ आने वाले तिमारदारों को पीटते रहे और पुलिस तमाशबीन बनी रही। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में पहुंचने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया।
इसके बाद दोपहर को हड़ताल शुरू कर दी। जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता हड़ताल नहीं खोली जाएगी। इसके बाद शाम को करीब 250 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया।
मेडिकल कॉलेज में मरीज लेकर आए तिमारदार की कार को जूनियर डॉक्टरों ने तोड़ दिया। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक डॉक्टर पर हमले का आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।