Tuesday, October 15, 2024

शामली में जिलाधिकारी ने सीएचसी से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का फीका काटकर किया शुभारंभ

शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने शामली सीएचसी से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का फीका काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जो शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए संपन्न हुई ।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शामली सीएचसी से डीएम अरविन्द कुमार चौहान, सीएमओ डा. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का फीका काटकर शुभारंभ किया। नोडल अधिकारी डा. अतुल बंसल ने बताया कि उक्त अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

 

 

लोगों को जागरूक करने के लिए सीएचसी शामली से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसको डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि यह अभियान 31 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने निर्देशित किया इस अभियान में अधिक से अधिक जन जागरूकता एवं साफ-सफाई के प्रति जन समुदाय को जागरूक किया जाये।सभी गांव, मोहल्लो में स्वास्थ विभाग द्वारा कार्ययोजना के अनुसार जन-जागरूकता एवं बीमारी से बचाव कैसे करे चुकि वर्तमान में वेक्टर जनित रोगों जैसे मलेरिया डेगू, के दृष्टितया जनपद में सभी ग्रामो/वार्डाे में जागरुकता अभियान चलाकर जन समुदाय को जागरूक करने के निर्देश दिये।

 

इस अवसर पर एसीएमओ डा. विनोद, जिला मलेरिया अधिकारी सुरेन्द्र सिह, चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक कुमार, डा. करन चौधरी, राजेश कुमारी, सुबोध, राकेश, रवि, अवधेश, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय