गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामलों की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत शनिवार रात को पुलिस ने ढाई घंटे के अंदर 274 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ लिया। पुलिस उनको हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहां उनके खिलाफ धारा-34 के अंतर्गत चालान काटे हैं।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
डीसीपी नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर खड़े होकर शराब पीने की घटनाओं से आने जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। शाम साढ़े सात बजे से पुलिस ने नगर क्षेत्र के छह थानों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। कई लोग ऐसे मिले, जिन्होने सड़क किनारे या बीच सड़क पर वाहन खड़ा करते हुए शराब पी रहे थे। उनको चेतावनी दी गई। सभी के बयान दर्ज किए गए।
आरडीसी में कार में बैठकर शराब पी रहे कविनगर के एक कारोबारी को जब पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने मुंह छिपा लिया। पुलिस ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो कहा कि साहब अब छोड़ दो। पकड़ा गया तो तौहीन हो जाएगी। एक मौका दे दो। आगे से शराब ही छोड़ दूंगा। पुलिस ने चेतावनी देकर उनको छोड़ा। इस दौरान उनके साथ बैठे दो लोग भी रफूचक्कर हो गए।