मोरना: क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार देर शाम भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जावला ने बताया कि तरुण नामक उपभोक्ता, जिसका घरेलू कनेक्शन था, पर लगभग एक लाख रुपये का बिल बकाया था। छूट के बाद यह राशि 14 हजार रुपये की किश्त बन गई थी। तरुण ने 80 हजार रुपये जमा कर दिए और 33 हजार रुपये की रसीद भी नहीं मिली। इसके बावजूद तरुण का मीटर उखाड़ दिया गया, जिससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पर धरना दिया।
मोदीनगर में अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों का हंगामा, दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लगा जाम
कार्यकर्ताओं की मांग: कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग की कथित तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुनः कनेक्शन चालू करने की मांग की। इस अवसर पर मुख्य रूप से जगपाल सिंह, नितिन कुमार, इन्दरपाल सिंह, पिंटी, काजी मंसूर अख्तर, बल्ली, सलीम बाबा, जुल्लू, मंकुल फौजी, संजय सहरावत, आशु, कबीर, अरबाज, बॉबी सहरावत, फैसल आदि मौजूद रहे।