Saturday, February 22, 2025

18 फरवरी से शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र, पेपरलेस कार्यवाही के दिए निर्देश

देहरादून उत्तराखंड का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार बजट सत्र को पूरी तरह पेपरलेस बनाने के प्रयास किए गए हैं। सत्र के दौरान विधायकों को टेबलेट प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे विधानसभा की कार्यवाही डिजिटल रूप से देख सकें। साथ ही, सत्र के दौरान अधिकारियों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल से प्रतिबंधित कर दिया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्हाेंने बताया कि 18 फरवरी को सुबह 10:15 बजे विधानसभा के ई-प्रोग्राम से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय