Wednesday, January 22, 2025

नोएडा एनसीआर में मोटरसाइकिल से लूट व चोरी करने वालेे 3 शातिर गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल व लैपटॉप चोरी व लूट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को थाना फेस-वन पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लैपटॉप मय चार्जर, एक टैबलेट, चोरी के पांच मोबाइल फोन व लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बदमाश राह चलते लोगों का मोबाइल फोन लूट कर भाग जाते थे।

 

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार आज रोशन पुत्र सुरेश यादव, सुनील चौहान पुत्र अर्जुन चौहान तथा रितिक तिवारी पुत्र मनोज तिवारी को सेक्टर-15 नोएडा के गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटॉप लेनोवो मय चार्जर, एक टैबलेट सैमसंग, 5 मोबाइल फोन चोरी के व 1 मोबाइल फोन सैमसंग लूट का बरामद किया गया है। बरामद लैपटॉप लेनोवो व टैबलेट सैमसंग व मोबाइल फोन सैमसंग के संबंध में थाना फेस-वन पर मुकदमा पंजीकृत है।

 

उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्त नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में लूट व चोरी करने वाले  शातिर किस्म के अपराधी है। जो भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भोले-भाले लोगों की जेब से मोबाइल आदि चोरी कर लेते है तथा मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाईल फोन व अन्य सामान छीन लेते  हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूट व चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!