Saturday, May 10, 2025

नोएडा में पकड़ी गई 35 लाख की अंग्रेजी शराब, चंडीगढ से मध्य प्रदेश की जा रही थी तस्करी, एक गिरफ्तार, चार फरार

नोएडा। ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ से मध्य प्रदेश तस्करी कर ले जायी जा रही 35 लाख रुपए कीमत की शराब को थाना सेक्टर-142 ने मेट्रो स्टेशन सेक्टर-144 के पास बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं चार तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए।

 

थाना सेक्टर-142 के प्रभारी विनीत कुमार राणा ने बताया कि थाना पुलिस ने ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 334 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 35 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया है।

 

 

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी पर मेट्रो स्टेशन सेक्टर-144 के पास सर्विस रोड से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त प्रकाश पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

 

अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रक यूपी 17 एटी 2220 (असली नम्बर एमपी 09 एचजी 5620) जिसमें चंडीगढ मार्का 334 पेटी अंग्रेजी शराब (1488 बोतल, 480 अध्धा व 9120 पव्वा) विभिन्न ब्राडों (कीमत लगभग 35 लाख रूपये) की बरामद की गयी है।

 

 

अभियुक्त द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ से अवैध शराब मध्य प्रदेश लेकर जायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर कान्हा, इमरान, ओमप्रीत तथा रामगहलोत भाग गए, पुलिस उनकी गिरफ्तार का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय