गाजियाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र में भदौला गांव के निकट बेटी की सगाई कर लौट रहे कारसवार परिवार पर बाइकसवार हमलावरों ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावर लाठी-डंडे व सरियों से लैस थे। हमलावरों के वार से घबराए पीड़ित परिवार ने कार दौड़ाकर अपनी जान बचाई।
इतना ही नहीं हमलावरों ने पथराव भी किया। आरोपियों ने थार कार में जमकर तोड़फोड़ की। किसी तरह जान बचाकर परिवार वहां से निकला। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में हैं। मामले में पुलिस ने तीन नामजद व बीस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। हमलावरों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।