Thursday, April 10, 2025

 नोएडा में सैमसंग कंपनी से चोरी कर भाग रहे 4 गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर- 58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित सैमसंग कंपनी के ऑफिस में एयर कंडीशनर का काम करने वाले एक व्यक्ति ने थाने में चार लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि ये लोग एयर कंडीशन में लगने वाली कॉपर की कीमती पाइप चोरी कर रहे थे।

पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि रामचंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 62 के सी- ब्लाक स्थित सैमसंग कंपनी के डी-टावर में वह एयर कंडीशन लगाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उनकी साइट से काफी दिनों से एसी मे लगने वाली कॉपर की पाइप चोरी हो रही थी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने कॉपर की पाइप चोरी करके जाते हुए माजिद उर्फ बंटी, सूरज, बबलू तथा कुलदीप को पकड़ लिया। उन्होंने बताया पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तथा उनके पास से चोरी की हुई कॉपर की पाइप बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी उक्त कंपनी में ही काम करते हैं।

यह भी पढ़ें :  एनसीआर में ड्राईवर व राईडर बनकर उबर कंपनी के साथ जालसाजी में दो शातिर गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय