नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस आरेपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-150 के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसे उपचार के लिए सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना दादरी क्षेत्र के कोट पुलिस चौकी के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। थाना दादरी की प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आबिद अली ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनका बेटा बबलू तथा रईस कहीं जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान बबलू की मौत हो गई है।
थाना कासना में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कासना रोड के पास एक कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पति की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में उसके पति की मौत हो गई है। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि श्रीमती आरती कुमारी पत्नी गौरव कुमार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 के पास एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक व्यक्ति की कार में टक्कर मार दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दिवाकर सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। वह अपनी कार से दिल्ली ड्यूटी करने जा रहे थे, तभी सेक्टर-62 के पास एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया। इस घटना में पीड़ित के पिता को गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक रोडवेज बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके जीजा को टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आमोद कुमार पुत्र सुरेंद्र ने थाना बादलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बहनोई उमेश पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम नगला पंछी थाना फरह जिला फिरोजाबाद हरि स्वीट की दुकान सादोपुर में काम करते थे। सड़क पार करते समय यूपी रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।