नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के राम विहार कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से अज्ञात साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड बनवाकर उसके नाम पर 4,16,922 रुपए बैंक से निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि राम विहार कॉलोनी सेक्टर 30 में रहने वाले अंकित कटारिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वह अपने बैंक का सिविल चेक कर रहे थे तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से एक क्रेडिट कार्ड बनवा कर उसके आधार पर 4,16,922 रूपए फेडरल बैंक के खाते से निकल गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार ना तो उन्होंने कभी अपने नाम से क्रेडिट कार्ड बनवाया और ना ही उन्होंने बैंक से पैसे निकाले। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।