Tuesday, March 4, 2025

ग्रेटर नोएडा में 2 करोड़ की रंगदारी न देने पर पिस्टल से फायर कर दहशत पैदा करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित निजी हॉस्टल संचालक द्वारा 2 करोड़ की रंगदारी न देने पर पिस्टल से फायर कर दहशत पैदा करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 2 पिस्टल मय 7 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 2 तमंचे 315 बोर सहित अन्य सामान बरामद किया है।

 

मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम

 

 

थाना नॉलेज पार्क कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बीते माह 22 फरवरी को कुछ लोगों ने थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्टल संचालक से 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी। न देने पर उक्त लोगों ने धमकी देते हुए दहशत फैलाने के मकसद से खाली गाडी पर फायर कर फरार हो गए थे।

 

किसान का चीनी मिल पर बकाया 2 लाख, फिर नहीं दे पा रहा था बच्चों की फीस, कर ली आत्महत्या, MLA ने उठाया मामला

किसान का चीनी मिल पर बकाया 2 लाख, फिर नहीं दे पा रहा था बच्चों की फीस, कर ली आत्महत्या, MLA ने उठाया मामला

 

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए निजी हॉस्टल संचालक को धमकी व खाली गाडी पर फायर करने वाले 4 अभियुक्त सोनू उर्फ हर्देश पुत्र राजपाल उम्र करीब 30 वर्ष, पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी पुत्र विक्रम सिंह उम्र करीब 27 वर्ष, अर्चित पुत्र केहर सिंह उम्र करीब 21 वर्ष तथा दीपक नागर पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र करीब 27 वर्ष को गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास खण्डहर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से एक साथ मिलकर निजी हॉस्टल संचालक के ऊपर फायर किया था और मौके से भाग गये थे तथा जंकी एप्प के माध्यम से 2 करोड रूपये की रंगदारी की मांग की थी। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय