मेरठ। मेरठ महानगर में चल रहीं इलेक्ट्रिक बसों में भी मेट्रो की तरह कार्ड से डिजिटल पेमेंट कर यात्रा की जाए सकेगी। बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड की अध्यक्ष मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. इलेक्ट्रिक बसों में सफर के लिए वन यूपी-वन कार्ड जारी करेंगी। इस कार्ड से यात्री कैशलेस यात्रा करेंगे। साथ ही कार्ड से टिकट पर 10 प्रतिशत छूट का भी लाभ मिलेगा।
मेरठ महानगर बस सेवा के अंतर्गत फिलहाल 50 बसें इलेक्ट्रिक चल रही हैं। 96 बसें सीएनजी की और आठ बसें वोल्वो की है। बस महानगर के अलावा मोदीपुरम, किठौर, सरधना, हस्तिनापुर तक संचालित है।
इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने के लिए गुरुवार को वन यूपी-वन कार्ड जारी होगा। एआरएम सिटी विपिन सक्सेना ने बताया कि परिचालक ही कार्ड उपलब्ध करा देगा और कार्ड रिचार्ज भी परिचालक ही करेगा। पहली बार 100 रुपये में कार्ड बनेगा। इसके बाद 50 रुपये का भी रिचार्ज हो सकता है।