Saturday, April 12, 2025

शामली में मेरठ करनाल मार्ग पर कृष्णा नदी में जा गिरा असंतुलित डीसीएम, चालक परिचालक घायल

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के मेरठ-करनाल हाईवे स्थित पुल पर एक असंतुलित डीसीएम नदी में गिरकर पलट गया। जिससे चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को ग्रामीणों ने उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया है। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

 

आपको बता दें आज सुबह हरियाणा की ओर से माल भरकर मेरठ की ओर जा रहा एक डीसीएम का चालक जब मेरठ-करनाल हाईवे स्थित काबडौत पुल पर पहुंचा तो इसी दौरान तेज रफ्तार होने के चलते उसका संतुलन बिगड गया, जिससे वह पुल पर चढते ही असंतुलित होकर डिवाईडर को तोडते हुए नदी में जाकर पलट गया।

 

 

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और चालक व परिचाल को पुलिस की मदद से डीसीएम से बाहर निकाला। जिन्हे गंभीर हालत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीएम में कागज का रोल भरा था। बाद में डीसीएम को जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया। हादसे में डीसीएम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है

यह भी पढ़ें :  शामली में गांव-गांव तक पहुंचे खेल, युवाओं में बढ़ी प्रतियोगिता की ललक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय