Wednesday, May 14, 2025

शामली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ, रैली निकाल कर किया जागरूक

 

शामली। जनपद में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विभिन्न स्थानों से होते हुए संपन्न हुई। इस दौरान विशाल रंगोली बनाई गई। डीएम ने स्वीप कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भी सम्मानित किया।

 

 

शहर के वीवी इंटर कालेज से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली निकली गई, जिसका शुभारंभ सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह व एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विजय चौक, करनाल मार्ग से होती हुई शहर के आरके पीजी कालेज में जाकर संपन्न हुई। जहां पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं एनएसएस की बालिकाओं के द्वारा स्वीप थीम पर विशाल रंगोली बनाई गई थी। जिसका शुभारंभ डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने किया।

 

अधिकारियों तथा पंक्तिबद्ध खड़े हजारों छात्र- छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई। आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत घ्मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिन संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा सहयोग किया उन सभी को स्मृति भेंट करके सम्मानित किया गया। सीनियर सिटीजन मतदाताओं को शाल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

 

 

इसके अलावा युवाओं को प्रमाण पत्र व स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आंगनबाड़ी अध्यापक ई एल सी कोऑर्डिनेटर दिव्यांग व नये मतदाताओ को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कई सालों की गुलामी के बाद अपना देश आजाद हुआ और लंबे डिस्कशन के बाद निकाल कर आया कि हर व्यक्ति की इसमें सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में मुख्य बिंदु वोटर है।

 

 

 

हम सब जानते हैं कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस अवसर पर डीआईओएस जेएस शाक्य, प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल, तहसीलदार ऊन मृदुला दुबे, डा. डोली, डा. रुचिता ढाका, सुहासिनी, नवीन कुमार, गोविंद प्रतिभा, ममता, नीरज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय