शामली। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के बाहर शहीद कैप्टन मदनपाल चौहान ट्रस्ट द्वारा हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
शहर के कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के बाहर शहीद कैप्टन मदनपाल चौहान ट्रस्ट द्वारा 76वे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रमुख समाजसेवी कुशांक चौहान ने शहीद कैप्टन मदनपाल चौहान सहित देश के शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी
उन्होने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया। इसके बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर डा. अक्षय, डा. इकबाल, डा. नदीम, विपिन चौहान, दीपक, मोनू आदि मौजूद रहे।