Sunday, May 11, 2025

एनसीआर में हत्या, लूट व चोरी की वारदातों में शामिल 4 शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा। सोमवार सुबह को थाना बिसरख पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। यह बदमाश एनसीआर के विभिन्न जनपदों में हत्या, लूट, व चोरी की कई वारदातों में शामिल है।

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस रोजा गोल चक्कर के पास सोमवार सुबह को चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार में सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने बदमाशों को रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रुकने की बजाय तेजी से वाहन चलाते हुए भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश समीर पुत्र रियासत के पैर में लगी है।
उन्होंने बताया कि कांबिंग के दौरान पुलिस ने मौके से भागे फहीम निवासी गाजियाबाद, इस्माइल निवासी मेरठ तथा वहीद निवासी जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि इन बदमाशों ने 8 फरवरी की रात्रि को एक व्यक्ति की कार में लिफ्ट लेकर उसका एटीएम कार्ड आदि लूट लिया था। उसे कार से उतार दिया था।  उसके खाते से रकम निकाल ली थी। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
 उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध जनपद हापुड, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ में हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के अभियोग दर्ज है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। इस गिरोह के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय