Friday, April 25, 2025

ग्रेटर नोएडा में लोन देने के नाम पर आनलॉईन ठगी करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर टीम व थाना बिसरख पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में गौर सिटी सेन्टर के 6 फ्लोर से अभियुक्त अश्वनी कुमार उर्फ विश्वजीत कुमार, बोबी, मोहित सागर, पवनदेव कुमार उर्फ सत्यम को 2 डेस्कटॉप, 3 लैपटॉप, 9 स्मार्ट फोन, 16 की-पैड फोन, 2 प्रिंटर व कालिंग डाटा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा जनता के साथ फोन पर धानी कम्पनी के प्रतिनिधि बनकर कॉल करना और लोन की आवश्यकता वाले लोगों को सस्ती दरों पर धानी कम्पनी से पर्सनल लोन/होम लोन/बिजनेस लोन आदि का लालच देकर फाइल चार्ज, वैरीफिकेशन फीस, लीगल चार्ज आदि के नाम पर बैंक खातों में रुपये डलवा लेते थे। उसके बाद फोन उठाना बंद कर देते थे।

पकड़े गए आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ विश्वजीत कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी डीजी 5/108, देविका गोल्ड सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम फता पोस्ट अफ्सा थाना वार्सलीगंज नवादा बिहार का रहने वाला है। बोबी पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी चिपियाना उर्फ तिगरी थाना बिसरख मूल निवासी ग्राम मुखराना पोस्ट टिटोली थाना पिलवा जनपद एटा का रहने वाला है।

[irp cats=”24”]

मोहित सागर पुत्र विनोद कुमार निवासी तिगडी, शंकर फार्महाउस के पास थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गली नंबर 5 गणेश नगर थाना सुभाष नगर बरेली का रहने वाला है। पवनदेव कुमार उर्फ सत्यम पुत्र अविनाश शंकर सिन्हा निवासी डीजी 5/108, देविका गोल्ड सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम जौहर पोस्ट कुचगांव थाना वार्सलीगंज नवादा बिहार का रहने वाला है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय