नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने तीन माह बाद एक किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी का आज पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी नोएडा में कहीं छुपकर रह रहा था, एक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना सेक्टर-113 पुलिस ने नाबालिग के साथ छेडछाड करने वाले वांछित अभियुक्त मोहम्मद जफर अली पुत्र मौ. समीम निवासी गांव लदनिया, थाना लदनिया जिला मधुबनी बिहार को सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बीती 28 जुलाई को एक महिला ने थाने में उक्त युवक के खिलाफ शिकायत की थी। पीड़िता के अनुसार पड़ोस में रहने वाला आरोपी उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करता है।
उन्होंने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा थां आज एक सूचना के आधार पर युवक को सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।