जानसठ -तहसील में उप जिलाधिकारी से कस्बा मीरापुर निवासी शिकायतकर्ताओ ने कस्बे में हो रही वेश्यावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की है। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बुधवार को कस्बा मीरापुर निवासी शिकायतकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कस्बे के मोहल्ला पड़ाव चौक कस्बा मीरापुर में भगत सिंह बैंकट हॉल के सामने चार महिलाएं वेश्यावृत्ति का धंधा चला रही हैं और कई बार वे नई-नई लड़कियां लाकर उनसे भी वेश्यावृत्ति करा रही हैं।
जिससे समाज पर गलत प्रभाव पड़ रहा है और परिवार में छोटे बड़े बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। शिकायतकर्ताओ ने वेश्यावृत्ति पर रोक लगाने एवं कार्रवाई करने की मांग की है, एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।