Friday, April 4, 2025

प्रियदर्शन का जन्मदिन : ‘भूत बांग्ला’ के सेट पर मस्ती करते कैमरे में कैद हुए सितारे

मुंबई। निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन का आज जन्मदिन है। फिल्म जगत के सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ के सेट से एक तस्वीर सामने आई, जिसमें प्रियदर्शन अन्य सितारों के साथ मस्ती करते नजर आए। प्रोडक्शन बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने भूत बांग्ला के सेट से एक बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की, जिसमें टीम मस्ती करती और साथ में शानदार समय बिताती नजर आई।

प्रियदर्शन के जन्मदिन के अवसर पर अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राजपाल यादव भी साथ नजर आए। पोस्ट को शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, “मनोरंजन को नई परिभाषा देने वाले दिग्गज प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं! दशकों की प्रतिभा, अनगिनत प्रतिष्ठित फिल्में और अब एक और शानदार फिल्म (भूत बंगला) बनने की ओर अग्रसर!” कैप्शन में आगे लिखा, “केवल वही ‘भूत बांग्ला’ जैसी फिल्म के लिए मजबूत प्रतिभाओं को एक साथ ला सकते थे। काश असरानी सर इस फ्रेम में होते। ‘भूत बांग्ला’ की रिलीज के लिए उत्साहित हैं। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” अक्षय ने अपने गुरु, निर्देशक प्रियदर्शन को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। अक्षय ने अपनी और प्रियदर्शन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे दोनों हंसते नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, प्रियन सर! भूतों से घिरे एक भूतिया सेट पर दिन बिताने से बेहतर जश्न मनाने का और क्या तरीका हो सकता है। असली और बिना पैसे वाले कलाकार?

” अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “एक मार्गदर्शक होने के लिए धन्यवाद और एकमात्र व्यक्ति जो अराजकता को एक उत्कृष्ट कृति की तरह बना सकता है। आपका दिन कम रीटेक से भरा हो। आपके लिए आने वाले शानदार वर्ष की कामना करता हूं!” प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राजपाल यादव अहम भूमिका में हैं। कुछ दिन पहले अभिनेत्री तब्बू शूटिंग के लिए जयपुर में कलाकारों के साथ शामिल हुई थीं। ‘भूत बांग्ला’ का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया गया है। फिल्म के सह-निर्माता फारा शेख और वेदांत बाली हैं। कहानी आकाश कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय