नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने आज एक सूचना एक आधार पर तिगरी गांव के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 44 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है। यह शराब आरोपी एक ई-रिक्शा में भरकर ले जा रहा था।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आज सुबह को थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र राजू सिंह को (तिगरी गांव) बीएलएस स्कूल से 6 प्रतिशत प्लाट अथॉरिटी पार्क की तरफ जाने वाला रास्ता से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ई-रिक्शा में तस्करी की शराब भरकर जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर ई-रिक्शा में भरकर ले जाई जा रही 44 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त बरामद शराब की कहां पर खप्त की जाने थी।