मुज़फ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के मैदपुर गांव में ग्राम प्रधान चुनाव नज़दीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। हाल ही में गांव के निवासी रोहित कौशिक ने डीएम ऑफिस पर ग्रामीणों के साथ पहुंचकर पूर्व प्रधान सियाराम के पुत्र गौरव शर्मा, अनिल शर्मा और राकेश शर्मा पर ग्राम समाज की ज़मीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले में अब पूर्व प्रधान सियाराम के पुत्रों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए इन आरोपों को निराधार बताया है। गौरव शर्मा ने कहा कि रोहित कौशिक के पिता मौजूदा ग्राम प्रधान हैं और उनके कार्यकाल में गांव में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर हमने शिकायत की थी, जिसकी जांच चल रही है।
IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, घूसकांड में CM ने की बड़ी कार्रवाई, मेरठ का दलाल भी गिरफ्तार
गौरव शर्मा ने रोहित कौशिक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रोहित कौशिक गांव के विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जगह गांव की एक महिला को दो हजार रुपये महीने पर विद्यालय में लगा रखा है और खुद स्कूल नहीं जाता। इसके बजाय वह शहर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।
पूर्व प्रधान के पुत्रों ने कहा कि रोहित कौशिक ने अपने पिता के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए फर्जी तरीके से हमारे खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने चुनौती दी कि अगर जांच में वे दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, अन्यथा झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएं।