Sunday, April 28, 2024

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 49.33 फीसदी मतदान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण में गुरूवार को नौ मंडलों के 38 जिलों में शाम पांच बजे तक औसतन 49.33 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।


दूसरे चरण के चुनाव में सात महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 3459 नगर पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिये वोट डाले गये। मतगणना 13 मई को होगी। चुनाव के पहले चरण में करीब 52 फीसदी मतदान हुआ था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 


राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें अमेठी में 60.48 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर में 57.08 प्रतिशत मतदान, अयोध्या में 49.98 प्रतिशत मतदान, अलीगढ़ में 46.02 प्रतिशत मतदान, आजमगढ़ में 53.14 प्रतिशत मतदान, इटावा में 50.93 प्रतिशत मतदान, एटा में 54.02 प्रतिशत मतदान, औरैया में 58.01 प्रतिशत मतदान, कन्नौज में 59.82 प्रतिशत मतदान, कानपुर देहात में 62.28 प्रतिशत मतदान, कानपुर नगर में 39.07 प्रतिशत मतदान, कासगंज में 57.31 प्रतिशत मतदान, गाजियाबाद में 41.92 प्रतिशत मतदान, गौतमबुद्ध नगर में 50.27 प्रतिशत मतदान, चित्रकूट में 51.02 प्रतिशत मतदान, पीलीभीत में 59.21 प्रतिशत मतदान, फरूखाबाद में 49.98 प्रतिशत मतदान, बदायूं में 54.89 प्रतिशत मतदान, बरेली में 46.75 प्रतिशत मतदाऩ, बुलन्दशहर में 58.41 प्रतिशत मतदान, बलिया में 52.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।


श्री कुमार ने बताया कि जनपद बस्ती में 52.59 प्रतिशत मतदान, बागपत में 62.72 प्रतिशत मतदान, बांदा में 51.06 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी में 50.92 प्रतिशत मतदान, भदोही में 54.84 प्रतिशत मतदान, मऊ में 61.17 प्रतिशत मतदान, मेरठ में 45.59 प्रतिशत मतदान, महोबा में 58.41 प्रतिशत मतदान, मीरजापुर में 48.94 प्रतिशत मतदान, शाहजहाँपुर में 59.92 प्रतिशत मतदान, संतकबीर नगर में 55.83 प्रतिशत मतदान, सुलतानपुर में 54.61 प्रतिशत मतदान, सिद्धार्थ नगर में 54.24 प्रतिशत मतदान, सोनभद्र में 49.54 प्रतिशत मतदान, हमीरपुर में 61.09 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 52.42 प्रतिशत मतदान एवं हापुड़ में 53.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।


शाहजहांपुर में मंत्री सुरेश खन्ना, जेपीएस राठौड़, अयोध्या में विनय कटियार और सांसद लल्लू सिंह के अलावा संतों ने वोट डाला। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा जनता से शत-प्रतिशत मतदान का अनुरोध किया। गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने मतदान किया। बाराबंकी में पूर्व मंत्री और सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने मतदान किया। कानपुर में सपा विधायक अभिताभ बाजपेई ने आरोप लगाया कि ईवीएम में सपा उम्मीदवार के खाने का बटन नहीं दब रहा है।


बांदा में विदाई के पहले दुल्हन ने मताधिकार का प्रयोग किया। इंदिरा नगर के संत तुलसी पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर पति और मां के साथ दुल्हन वोट देने पहुंची। फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज नगर पालिका परिषद के चुनाव में गेट से बाहर निकलते ही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुलंदशहर में फर्जी मतदान की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोंगों को हिरासत में लिया वही कानपुर के गोविंद नगर क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच धक्का मुक्की हुयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दोनो पक्षों को अलग किया। अलीगढ़ में एक पुलिस अधिकारी पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाकर एक पार्टी के लोगों ने हंगामा किया। शाहजहांपुर और ग्रेटर नोएडा में फर्जी वोटर पकडे गये। डुमरियागंज में सांसद जगदंबिका पाल ने मतदान किया। आजमगढ़ में मतदान के दौरान दो गुटों के बीच नोकझोंक और हाथापाई हुयी।


स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 12 हजार 103 पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के साथ 57 हजार 201 सिपाही तथा 40 हजार 525 होमगार्डों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएसी की 76 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 35 कंपनियां और सात हजार 935 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक भी तैनात किए गये हैं। सभी अतिसंवेदनशील चिन्हित स्थानों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय