नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा को जबरन बाइक पर बैठा कर जंगल में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले संदीप नामक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम वाजिदपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 9 मई को दोपहर 12 बजे भंगेल गांव में कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी।
उन्होंने बताया कि वाजिदपर गांव के पास संदीप पुत्र राजू नामक व्यक्ति उसकी बेटी को मिला तथा उसने जबरन उसकी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।
[irp cats=”24”]
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि संदीप उसकी बेटी को सुनसान जगह पर लेकर गया तथा वहां पर उसने उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। लड़की के विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया था।