शामली। जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पहले दिन कड़ी चौकसी के बीच कराई गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। जिसमें 10080 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। जिसमें सभी केंद्रों पर 5134 ने परीक्षा छोड़ी। हर अभ्यर्थी की मुख्य गेट के अलावा अंदर भी अलग-अलग प्रकार से चेकिंग की गई।
विगत दिवस 23 अगस्त को पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई। सुबह आठ बजे से केंद्रों के अंदर अभ्यर्थियों को पहले मैटल डिटेक्टर, बायोमेट्रिक और आंखों की जांच के साथ ही केंद्र के अंदर जाने दिया गया। किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और बाल पेन के अलावा कोई भी वस्तु अंदर नहीं ले जाने दी गई। सुबह की पाली में सभी 13 केंद्रों पर 5040 पंजीकृत रहे। 2446 ने परीक्षा दी और 2594 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक चली। जिसमें 1 बजे से अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर भेजना शुरू किया गया। परीक्षा में सभी केंद्रों पर 5040 पंजीकृत रहे। 2500 ने परीक्षा दी और 2540 ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा के बीच में डीआईजी अजय साहनी, पर्यवेक्षक रफीक अहमद, एसपी रामसेवक गौतम, डीएम रविंद्र सिंह, डीआईओएस जेएस शाक्य व स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। वहीं लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में बने कंंट्रोल रूम में पहुंचकर लाइव देखा। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।
सख्ती का दिखा असर, 50 प्रतिशत ने छोड़ी परीक्षा
जनपद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रशासन व सरकार की सख्ती का असर साफ नजर आ रहा है। जनपद में 13 केंद्रों पर एक पाली में 5040 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन अधिकतर केंद्रों पर संख्या 50 प्रतिशत से भी कम रही। पहले दिन 10080 में से केवल 4946 ने ही परीक्षा दी। ऐसे अभ्यर्थी थे जो किसी के भरोसे आवेदन किए थे, शायद वह नहीं पहुंच सके।