नोएडा। थाना सेक्टर-39 में महर्षि विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर ने 5 लोगों को नामित करते हुए लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि महर्षि विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर वरुण कुमार श्रीवास्तव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रोहित पराशर, कीर्ति मेहता, विद्या, प्रणव पराशर, आर किल्क आदि ने धोखाधड़ी कर महर्षि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के राइट्स का गलत उपयोग किया तथा विश्वविद्यालय से 83 लाख 33 हजार 750 रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।