Thursday, April 3, 2025

एनसीआर में सक्रिय 5 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 3 के पैर में लगी गोली

 

 

 


नोएडा। चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-20 और थाना बिसरख पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस टीम पर गोली चलाकर भाग रहे 5 में से तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने जेवरात, अवैध हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश एनसीआर क्षेत्र में बेखौफ होकर लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस सोफिया नर्सरी के सामने चेकिंग कर रही थी, तभी एक ऑटो रिक्शा में कुछ लोग सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो ऑटो रिक्शा चालक तेज गति से वाहन चलाकर वहां से भागने लगा। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देखकर आटो में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सुरेंद्र पुत्र राजपाल निवासी देवी धाम कॉलोनी खुर्जा नगर जिला बुलंदशहर उम्र 30 वर्ष को लगी है।
उन्होंने बताया कि इसके दो साथी मौके से भाग गए थे। जिन्हें कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान रोहित पुत्र राघवेंद्र सिंह निवासी जनपद कन्नौज  उम्र 22 वर्ष तथा अजय पुत्र राकेश सिंह निवासी जनपद मैनपुरी उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस 10 हजार रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त होने वाला ऑटो रिक्शा, सोने की अंगूठी, एक चांदी की करधनी, एक बैटरी इनवर्टर, एलइडी टीवी आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बंद घरों की रेकी करके रात के समय चोरी करते हैं। आरोपी चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश सुरेंद्र के खिलाफ जनपद बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर तथा मेरठ में चोरी व लूट के कई मामले दर्ज हैं।

थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हंै। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस देर रात को डीएलएफ माल के शौचालय के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रुके, और भागने लगे। उन्होंने बताया कि संदिग्ध होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। बदमाश सेक्टर-18 की मल्टी लेवल कार पार्किंग के पास पहुंचे। वहां पर बदमाश झाड़ियों में बाइक खड़ी करके छुप गए, तथा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने लगे।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाश शहजाद उर्फ शाहिद पुत्र यामीन निवासी जनपद नैनीताल उत्तराखंड उम्र 27 वर्ष तथा शाकिर अहमद पुत्र नईम  निवासी थाना दोघट जनपद बागपत उम्र 38 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक जोड़ी चांदी के पायल, दो चांदी के सिक्के, दो देशी तमंचे तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश बंद घरों में चोरी की वारदातें करते हैं। इन बदमाशों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय