नोएडा। देश भर में चल रहे विकास संबंधी कंस्ट्रक्शन साइटों पर लेबर बनकर चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग के 6 बदमाशों को थाना रबूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग हेलमेट और मजदूरों वाली जैकेट पहन कर चोरी करते थे, ताकि लोगों को लगे कि ये निर्माणाधीन साइट पर काम करते हैं। बदमाशों ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना रबूपुरा पुलिस ने कंस्ट्रक्शन साइटों पर चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग के अजय पुत्र रमेश, अजय पुत्र जगदीश, प्रभात उर्फ मोनू पुत्र राकेश कुमार, लवकुश पुत्र योगेन्द्र कुमार, इलियास उर्फ अययास पुत्र सलीम तथा विकास पुत्र महेन्द्रपाल को मिर्जापुर कट बिजलीघर के पास से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कुलदीप व हसन मौके से फरार हो गये है, जिनकी तलाश की जा रही है।