Monday, April 7, 2025

नोएडा में अवैध हथियार, मादक पदार्थ व चोरी के मोबाइल फोन के साथ 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा पुलिस में विभिन्न जगहों से 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, मादक पदार्थ व मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सिपाही का शव रेलवे लाइन पर मिला, जज के गनर के रूप में था तैनात, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप 

 

 

 

थाना फेस-व पुलिस ने मोबाईल फोन लूटने व चोरी करने वाले एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। थाना फेस-1 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि थाना पुलिस ने आज आजाद आलम पुत्र मुस्तकीम मियां को झुण्डपुरा बोर्डर से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक विधि विरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनके कब्जे से लूट व चोरी के 4 मोबाईल फोन, 1 तमंचा मय कारतूस, अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद हुआ है।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया किपूछताछ के दौरान अभियुक्त आजाद आलम ने बताया कि वह अपने साथी विधि विरूद्ध बालक के साथ मिलकर स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेते है तथा उनके द्वारा विरोध किये जाने पर उनको अपने साथ लिये तमंचा व चाकू से डराकर फरार हो जाते हैं।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी

 

 

 

इसके अलावा थाना बादलपुर ने एक सूचना का आधार पर विकास पुत्र राजपाल को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 34 पव्वा देशी शराब बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी एनटीपीसी कट के पास से हुई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त था। थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक उदित सिंह ने फन्नू उर्फ अजमेर अली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-66 के बिजली घर के पास से हुई है। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस मिला है।

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि यह बदमाश लूटपाट करने की नीयत से घूम रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक अंकित कुमार ओझा ने दीपक पासवान पुत्र मनोज कुमार पासवान को सेक्टर-61 कट के पास से गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने मुकेश पुत्र भगवान स्वरूप को गिरफ्तार कर 1 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी मामूरा गांव के पास से हुई है।

 

 

 

 

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि उपनिरीक्षक विकास राणा ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 12-22 चैराहे के पास से सोनू भारद्वाज उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय