नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम चचूला में आज एक बड़ा हादसा हो गया। मकान के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिरने से एक किसान की 7 बकरियां जलकर मर गई है व 3 बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह से वापस लौट रहे युवकों की बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत, दो गंभीर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार आज शाम को थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चचूला में किशोर कुमार पुत्र जगन सिंह निवासी चूचला के मकान के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिस कारण शॉर्ट सर्किट से उसकी बकरी पालन के टेंट व टेंट हाउस में आग लग गई। आग को बुझा दिया गया है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग में टेंट का सामान जल गया तथा 7 बकरियां जलकर मर गई है व 3 बकरियां घायल हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल मौके पर मौजूद है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में दबंग किसान की फसल कर रहे खुर्द-बुर्द, मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर
वहीं पीड़ित ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसके अनुसार, पिछले कई दिनों से टेंट हाउस के पास की बिजली लाइन से चिंगारियां निकल रही थीं। इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। दनकौर कोतवाली पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फार्म में कई दर्जन बकरियां थीं। जो सकुशल है। फिर भी 10 बकरियों का नुकसान किसान को हुआ है। चर्चा है कि इस हादसे में पीड़ित को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।