नोएडा। लोकसभा चुनाव के दौरान गौतमबुद्ध नगर में यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस ने 7030 लोगों का चालान करने के साथ ही 36 वाहनों को सीज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि बेलगाम वाहन चालकों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस द्वारा इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नोएडा के रजनीगंधा चौक, सेक्टर-125, मॉडल टाउन, एनआईबी सेक्टर-62, जगत फार्म, ब्लू सफायर मॉल ग्रेटर नोएडा के आसपास अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों/सार्वजनिक मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत कुल 21 वाहन टो किए गए, 39 वाहनों के विरुद्ध सीज तथा 16 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर पवर्तन की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले 4730, बिना सीट बेल्ट पहने कार चलाने वाले 173, तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाने वाले 106, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले 60, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 873, विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले 413, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 57, वायु प्रदूषण फैलाने वाले 62, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 206, लाल बत्ती जंप करने वाले 73, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 44 तथा अन्य 233 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि कुल 7039 लोगों का चालान किया गया, जबकि 36 वाहनों को सीज किया गया।